मैं उमेश चंद्र, जनपद चित्रकूट के विकास खण्ड कर्वी अंतर्गत ग्राम पंचायत मकरी पहरा में पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत हूँ। ग्रामीण प्रशासन, जनसेवा और पंचायत व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से मैं निरंतर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूँ। पंचायत सहायकों के अधिकारों, समस्याओं और सम्मान की लड़ाई को मजबूती से उठाना मेरा सामाजिक और संगठनात्मक दायित्व रहा है।
चित्रकूट जनपद में पंचायत सहायकों के हितों की रक्षा, उनके अधिकारों के लिए संघर्ष और समाज को जागरूक करने की दिशा में मैं सदैव अग्रणी भूमिका में रहा हूँ। पंचायत सहायकों को केवल एक कर्मचारी नहीं, बल्कि ग्रामीण विकास की रीढ़ मानते हुए मैंने उनके संगठन, एकता और सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयास किए हैं। मेरा मानना है कि जब तक पंचायत सहायक संगठित और जागरूक नहीं होंगे, तब तक ग्राम पंचायतों का समुचित विकास संभव नहीं है।
वर्तमान समय में मैं पंचायत सहायक कर्मचारी यूनियन उत्तर प्रदेश संगठन में प्रदेश मीडिया प्रभारी के रूप में कार्य कर रहा हूँ। इस पद पर रहते हुए मेरा प्रमुख उद्देश्य प्रदेश के समस्त पंचायत सहायकों तक सही, सटीक और समयबद्ध जानकारी पहुँचाना, उन्हें संगठन से जोड़ना तथा एक मजबूत आवाज के रूप में सरकार और प्रशासन तक उनकी समस्याएँ पहुँचाना है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी के रूप में मेरा मुख्य दायित्व यूनियन की छवि को सुदृढ़ बनाना तथा संगठन से संबंधित सूचनाओं, गतिविधियों और आंदोलनों को डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रसारित करना है। मैं यह सुनिश्चित करता हूँ कि पंचायत सहायकों की हर आवाज सोशल मीडिया से लेकर मीडिया मंचों तक प्रभावी ढंग से पहुँचे।
मेरे प्रमुख कार्यों में यूनियन की गतिविधियों, बैठकों, निर्णयों, आंदोलनों, धरना-प्रदर्शनों और ज्ञापनों की जानकारी टेलीग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर (एक्स) जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर साझा करना शामिल है। इसके अतिरिक्त, किसी भी आंदोलन या कार्यक्रम के दौरान फोटो, वीडियो और प्रेस विज्ञप्ति तैयार कर मीडिया के समक्ष प्रस्तुत करना भी मेरी जिम्मेदारी है।
मैं लगातार प्रेस और मीडिया संस्थानों से संवाद स्थापित कर पंचायत सहायकों से जुड़े मुद्दों पर कवरेज सुनिश्चित करता हूँ, ताकि सरकार और समाज दोनों तक हमारी बात स्पष्ट रूप से पहुँचे। डिजिटल माध्यमों के प्रभावी उपयोग द्वारा पंचायत सहायकों की समस्याओं, मांगों और संघर्षों को सरकार तक पहुँचाना मेरे कार्य का प्रमुख उद्देश्य है।
मेरा विश्वास है कि एक संगठित, जागरूक और सशक्त पंचायत सहायक ही मजबूत ग्राम पंचायत और सशक्त ग्रामीण भारत की नींव रख सकता है। इसी लक्ष्य के साथ मैं निरंतर पंचायत सहायकों के हित में कार्य करता रहूँगा।



Leave a Reply